मेष लग्न में मंगल का 12 भाव में फल
मेष लग्न में प्रथम भाव में मंगल होंगे
तो खुद के घर में होंगे और मंगल का रूचक नामक पंच महापुरुष राजयोग होगा ऐसा इंसान साहसी बहादुर निडर क्रोधी गलत ना सहन करने वाला अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने वाला होता है गुस्सा इनका सबसे नेगेटिव पॉइंट होता है यह लोग दबके रहना नौकरी में किसी का सुनना सहन नहीं होता अपनी मेहनत से सफल होते हैं स्वतंत्र रहना पसंद करते हैं जीवन में प्रॉपर्टी के योग सफलता के योग अच्छे बनते हैं 28 वर्ष के बाद भाग्योदय अच्छा होता है
मेष लग्न में मंगल दूसरे भाव में
मंगल दूसरे भाव में वृषभ राशि में आएंगे यह मंगल जातक को अपने मेहनत से धनी बनाएंगे स्पीकिंग स्किल्स पावरफुल होगी फैमिली का सुख मिलेगा परिवार का साथ मिलेगा अपनी मेहनत से अच्छी आर्थिक उन्नति कर पाएंगे
मेष लग्न में मंगल तीसरे भाव में
ऐसा इंसान सिंह सामान बहादुर जीवन में कठिन परिश्रम हार्ड वर्क संघर्ष करने के बाद प्रगति होती है ऐसे लोग कभी हिम्मत नहीं हारते डिफेंस फील्ड में भी ऐसे लोग बेहतर कर पाते हैं अपनी बहादुरी के कारण छोटे भाई बहन के साथ मतभेद रहता है लेकिन उनसे सपोर्ट भी मिलता है ऐसा मंगल हार्ड वर्क से आपकी प्रगति जरूर करवाता है
मेष लग्न में मंगल चतुर्थ भाव में
यहां पर मंगल नीच का हो जाएगा लग्नेश का नीच का होना अच्छी बात नहीं होती ऐसा मंगल मित्रों से धोखा दिलवाता है सोच समझकर किसी भी मित्र पर भरोसा करें माता के साथ मतभेद देता है प्रॉपर्टी से संबंधित चिंता देता है ऐसे मंगल पर अशुभ ग्रहों की दृष्टि हो तो वाहन से दुर्घटना देता है घरेलू जीवन की शांति में कमी लाता है
मंगलवार के व्रत करके सेंधा नमक का एक टाइम भोजन करके व्रत करने से फायदा होगा
मेष लग्न में मंगल पंचम भाव में
त्रिकोण भाव में मंगल मित्र के घर में आने के कारण यहां पर बहुत ही उत्तम परिणाम देंगे आपकी बुद्धि बहुत ही तेज और अच्छी होगी पढ़ाई में अब अच्छा कर पाएंगे संतान का सुख अच्छा मिलेगा प्रेम संबंध के योग बनेंगे
आपका मैनेजमेंट अच्छा होगा जीवन में अच्छे लाभ और प्रगति के योग बनेंगे आपकी संतान भाग्यशाली होगी
मेष लग्न में मंगल छठे भाव में
यहां पर मंगल शत्रु क्षेत्री हो जाएंगे अगर मंगल यहां पर बलवान हो गए तो शत्रुओं को परास्त करेंगे लेकिन शत्रु क्षेत्री होने के कारण छोटे-मोटे विरोध होते रहेंगे कुछ छुपे शत्रुओं का सामना करना होगा जीवन में संघर्ष से प्रगति होगी
उम्र बढ़ने के बाद हेल्थ के प्रॉब्लम आएंगे ऐसे में रोज हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए
मेष लग्न में सप्तम भाव में मंगल
ऐसे व्यक्ति का भाग्य जीवन साथी के साथ जुड़ा होता है पर ऐसा व्यक्ति जीवनसाथी के प्रभाव में ज्यादा रहता है अपने ससुराल के प्रभाव में ज्यादा रहता है भागीदारी में लाभ उठाता है बिजनेस में फायदा उठाता है
व्यापारकी यात्राओं से फायदा होता है
मेष लग्न में मंगल अष्टम भाव में
वैसे तो लग्नेश का आठवें भाव में होना अच्छा फल नहीं देता लेकिन मेष लग्न में मंगल खुद के घर में आते हैं आठवें भाव में इसलिए यहां पर कुछ अच्छे फायदे भी देते हैं बाप दादा की संपत्ति पत्नी से संपत्ति या आर्थिक लाभ मिलता है
ऐसा व्यक्ति रहस्यमई ज्ञान जैसे कि ज्योतिष मंत्र तंत्र जैसी चीजों में सीखने का प्रयास करें तो उसे अच्छा ज्ञान प्राप्त होता है
एंटीक चीजों से फायदा होता है अष्टम भाव के कारण
लेकिन इंसान कुछ संघर्ष के साथ प्रगति करता है नियमित रूप से हनुमान जी के मंदिर जाना फायदेमंद साबित होता है
मेष लग्न में मंगल का नवम भाव में फल
अगर नवम भाव में आपके मंगल है मेष लग्न में तो आप बहुत भाग्यशाली किस्मत वाले 28 साल के बाद भाग्योदय होगा जीवन में प्रॉपर्टी का योग बनेगा
भाई बहनों से लाभ होगा
यात्राओं से लाभ होगा ऐसा मंगल आपको जीवन में बहुत सफलता देगा
मेष लग्न में मंगल दसवें भाव में
उच्च के हो जाएंगे दसवें भाव में मंगल कुलदीपक योग बनाते हैं और उसमें भी यहां पर उसके हैं
सोने में सुहागा हो गया और यहां का मंगल उचित नामक पंच महापुरुष राजयोग कर रहा है यह योग सलमान खान की कुंडली में भी है सेम दसवें भाव में है
ऐसा रूचक योग इंसान को दूसरों से श्रेष्ठ बनाता है जीवन में सफल गवर्नमेंट से फायदा पद प्राप्ति के योग मान सम्मान के योग पिता से फायदा पावरफुल मैनेजमेंट किसी भी फील्ड में टॉप की जगह बनाना
ऐसा मंगल इंसान को राजाओ जैसे गुण देता है और सफल बनाता है
मेष लग्न में मंगल ग्यारहवें भाव में
लग्नेश का लाभ स्थान में जाना आपको जीवन में अनेक प्रकार से लाभवान बनाएगा शरीर से मजबूत बनाएगा अच्छी आवक के योग बनाएगा लेकिन शत्रु के घर में होने के कारण कुछ संघर्ष से यह सब प्राप्त होगा मंगलवार को हनुमान जी को तेल चढ़ाने से फायदा होगा
मेष लग्न में मंगल बारहवें भाव में
यहां पर मंगल खड्डे के स्थान में आ जाएंगे पर मित्र के गुरु के घर में होंगे दूर प्रदेश की यात्रा विदेश यात्रा का योग बनाएंगे लेकिन खर्च ज्यादा रहेगा जीवन में संघर्ष के साथ प्रगति होती रहेगी इस पर अशुभ ग्रहों का प्रभाव हुआ तो हेल्थ का ध्यान रखना होगा
ऐसे में सुंदरकांड का पाठ करना बहुत लाभदायक सिद्ध होगा