मेष लग्न में चंद्र का 12 भाव में फल
अपनी कुंडली खुद देखकर जानिए
मेष लग्न में चंद्र का प्रथम भाव में फल
मेष लग्न में चंद्र पहले भाव में चतुर्थ भाव के मालिक बन कर आएंगे मित्र के घर में होने के कारण आपकी कल्पना शक्ति बहुत अच्छी होगी अब सुंदर होंगे आपका मन सुंदर होगा आपके मन में कोई पाप नहीं होगा अब जीवन में सुखी रहेंगे आपके माता का आशीर्वाद आप पर बहुत रहेगा आपको खुद को मकान का योग बनेगा आपके खुद के वाहन का योग बनेगा आप बहुत लोकप्रिय बनेंगे आपके कुछ मित्र बहुत अच्छे होंगे जो आपकी सहायता करेंगे आप अपने जीवन में वैभवी जीवन जी सकेंगे
आपकी कुंडली में चंद्र अगर दूसरे भाव में बैठे हैं
तो वृषभ राशि में होंगे
यहां पर चंद्र उच्च के हो जाएंगे
आप अपने जीवन में बहुत अच्छी आर्थिक उन्नति करेंगे जीवन में बहुत पैसा कमाएंगे आपको कुटुंब का सुख भी बहुत अच्छा मिलेगा प्रॉपर्टी के योग खुद के वाहन के योग बहुत अच्छे बनेंगे आपको अपनी माता से लाभ होगा आपको अपने मित्रों से लाभ होगा आपके पास सोना चांदी जवाहरात यह सब संग्रह हो पाएगा आपका बैंक बैलेंस भी अच्छा होगा आपकी स्पीकिंग स्किल्स भी बहुत अच्छी होगी
अगर मेश लगना में चंद्रमा आपके तीसरे भाव में है
तो यहां पर मिथुन राशि में चंद्रमा शत्रु क्षेत्री हो जाएंगे
आपके जीवन में छोटी यात्राओं के योग बनेंगे
खुद का मकान और वाहन आपको स्ट्रगल से बनेगा हार्ड वर्क से बनेगा
जीवन में माता से दूर रहने के योग बन सकते हैं और साथ रहे तो उनसे कुछ मतभेद के योग बन सकते हैं
मेष लग्न में अगर आपके चतुर्थ भाव में चंद्रमा बैठा है
तो चंद्र यहां स्वग्रही हो जाएगा आप जीवन में सुखी समृद्ध वैभवी जीवन जिएंगे संपत्ति का सुख मिलेगा माता से आपका प्रेम और अटैचमेंट बहुत रहेगा आप एक मन के साथ मासूम दिल के इंसान रहेंगे
आप किसी के साथ छल कपट या बुरा नहीं करेंगे और आप संवेदनशील बनेंगे
मेष लग्न में चंद्रमा अगर आपके पांचवे भाव में बैठे हैं
आपकी कल्पना शक्ति बहुत अच्छी होगी अब किसी भी कलात्मक कार्य को सीख कर प्रगति कर पाएंगे आपको संतान सुख बहुत अच्छा मिलेगा शेयर मार्केट में लोंग टर्म इन्वेस्टमेंट से फायदा होगा
आपके किसी के साथ प्रेम संबंध भी स्थापित हो सकते हैं
मेष लग्न में अगर चंद्रमा छठे भाव में है
आपके यहां पर चंद्र शत्रु क्षेत्री हो जाएंगे यहां पर आपके माता के साथ मतभेद होंगे दोस्तों के साथ शत्रुता होगी दोस्तों पर ज्यादा भरोसा ना करें, माता का आदर करें माता से मतभेद नहीं करें
मकान और वाहन के सुख संघर्ष से प्राप्त होंगे चंद्रमा के योग्य उपाय जरूर करें
मेष लग्न में अगर चंद्रमा आपके सप्तम भाव में बैठे हो
आपकी लव मैरिज के योग बनेंगे आपको बहुत सुंदर जीवनसाथी की प्राप्ति होगी आपको व्यापार में सफलता मिलेगी आपको व्यापार की यात्राओं से फायदा होगा, खुद के मकान का खुद के वाहन का सुख प्राप्त होगा माता का उत्तम आशीर्वाद प्राप्त होगा
मेष लग्न में अगर चंद्रमा आप के आठवें भाव में बैठे हैं
तो यहां पर वृश्चिक राशि में नीच के हो जाएंगे
माता के सुख मैं बाधा, पानी से घात
मित्रों पर भरोसा ना करें
खुद के नाम पर संपत्ति सोच समझकर बनाएं
खुदका मकान बनाने में बहुत संघर्ष होगा
वाहन संभलकर चलाएं दुर्घटना के योग होंगे यहां पर चंद्रमा के उपाय करने जरूरी है
मेष लग्न की कुंडली में चंद्रमा नवम भाव में है
तो यहां पर चंद्रमा धनु राशि में होंगे 24 साल से आपका बहुत अच्छा भाग्योदय होगा जीवन में बहुत प्रगति होगी आपकी माता बहुत भाग्यशाली होगी धार्मिक होंगी उनके आशीर्वाद से आपकी प्रगति होगी खुद के मकान के योग वाहन के योग बहुत अच्छे बनेंगे, मित्रों से सहायता प्राप्त होगी, विदेश यात्रा के योग बनेंगे
पैतृक संपत्ति के योग बनेंगे
आपका मन धार्मिक होगा
मेष लग्न में अगर आपके चंद्रमा दसवें भाव में बैठे हैं
मकर राशि में शत्रु क्षेत्री होंगे लेकिन दसवें भाव में चंद्रमा बहुत अच्छा फल देते हैं कुछ संघर्ष के साथ आपकी बहुत प्रगति होगी, जीवन में सफल हो पाएंगे,
उच्च अधिकारियों से संपर्क बनेगा,
खुद को उच्च पद प्राप्ति के योग बनेंगे
मेष लग्न में अगर चंद्रमा ग्यारहवें भाव में हो
तो कुंभ राशि में होंगे
चंद्रमा यहां शत्रु क्षेत्री होंगे इसलिए कुछ संघर्ष के साथ जीवन में बहुत प्रगति देंगे बहुत अच्छी इनकम की योग देंगे बड़े भाई बहन से फायदा होगा मित्रों से सहायता मिलेगी
संतान सुख में वृद्धि होगी
माता से लाभ होगा
मकान वाहन से लाभ होगा
मेष लग्न में चंद्रमा बारहवें भाव में
यहां पर चंद्रमा मित्र क्षेत्रीय होंगे
जन्म स्थान से दूर रहने की योग बन सकते हैं
विदेश यात्रा का योग बनेगा
खुद का मकान वाहन कुछ विलंब से बनेगा
मन में चंचलता आएगी अच्छे ज्योतिषी को दिखाकर उपाय करें