आपका भाग्योदय कब होगा आपकी जन्मकुंडली से यह बात आप जान सकते हैं अगर नवम भाव में स्वग्रही या उच्च का या मित्र के घर का सूर्य बैठा हो तो 22 से 24 वर्ष में बहुत ही उत्तम प्रकार से भाग्योदय की शुरुआत हो जाती है अगर आपके भाग्य स्थान में चंद्र बैठा हो और वह स्वग्रही या उच्च का हो या मित्र के घर में बैठा हूं तो 24 साल की उम्र के बाद उत्तम भाग्योदय होता है, अगर मंगल भाग्य स्थान में बैठा हो स्वग्रही हो या उच्च का हो या मित्र के घर में बैठा हो 28 वर्ष के बाद भाग्योदय होता है, बुध ग्रह अगर बलवान होकर भाग्य भाव मैं यानी की कुंडली के नवम भाव में बैठा हो स्वग्रही हो तो 32 साल की उम्र से भाग्योदय होने लगता है, देव गुरु बृहस्पति यानी कि गुरु ग्रह अगर आपके भाग्य भाव में बैठे हैं स्वग्रही या उच्च की राशि में या मित्र के घर में बैठे हैं तो 40 वर्ष के पश्चात भाग्योदय होता है, अगर आपकी कुंडली के नवम भाव में शुक्र ग्रह बलवान होकर स्वग्रही या उच्च का होकर बैठा हो तो उम्र के 25 वर्ष के पश्चात बढ़िया भाग्योदय होता है, शनि अगर आपकी कुंडली में नवम भाव में स्वग्रही या उच्च के होकर या मित्रों के घर में बैठे हो तो 36 साल की उम्र के पश्चात उत्तम भाग्योदय होता है राहु ग्रह अगर आपकी कुंडली के नवम भाव में बलवान होकर बैठे हैं उच्च के होकर बैठे हैं या मित्र के घर में बैठे हैं तो 42 साल के बाद भाग्योदय होता है केतु ग्रह अगर कुंडली के नवम भाव में बलवान होकर बैठे हो उच्च के होकर बैठे हो मित्र के घर में हो तो 48 वर्ष के पश्चात भाग्योदय होता है
Youtube – helpastro Whatsapp 92282 77707 Www.helpastro.com World famous Astrologer yugveer jain.